ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM आवास के बाहर धरने पर डिप्टी सीएम सिसोदिया, पुलिस से तीखी बहस

सिसोदिया ने कहा- सीएम को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में किसान पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब इस आंदोलन को लेकर जमकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. यहां तक कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जब कुछ लोगों के साथ सीएम आवास पहुंचे तो उन्हें भी वहीं रोक लिया गया. जिसके बाद सिसोदिया ने कहा कि सीएम को दिल्ली पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिप्टी सीएम ने डीसीपी से पूछा- किसने दिए हैं ऑर्डर?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो डीसीपी नॉर्थ एंटो एल्फोंस से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें सिसोदिया डीसीपी को कह रहे हैं कि गेट से बैरियर हटाइए, सभी लोग सीएम से मिलना चाहते हैं. लेकिन डीसीपी ने बैरियर हटाने से इनकार कर दिया.

इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि गेट पर लोगों को रोकने के ऑर्डर किसने दिए हैं, क्या सीएम ने आपसे ये कहा है? या फिर गृहमंत्री के ये आदेश हैं. सिसोदिया ने कहा कि- मैं डिप्टी सीएम हूं और मैं कह रहा हूं कि सीएम साहब सबसे मिलेंगे, आप इन सभी को भेजिए.

सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे सिसोदिया

डीसीपी और डिप्टी सीएम की इस बहस के बाद भी दिल्ली पुलिस ने बैरियर नहीं हटाए. जिसके बाद मनीष सिसोदिया अन्य लोगों के साथ सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर कह रहे हैं कि सीएम हाउस अरेस्ट नहीं है. जबकि ये लोग किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. यही तो हाउस अरेस्ट होता है. ये बोल रहे हैं कि हम तय करेंगे कि कौन मिलेगा और कौन नहीं. सीएम ने इन्हें जेल देने से इनकार कर दिया तो इन्होंने सीएम साहब के घर को जेल बनाकर रख दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी समर्थकों ने नारे लगाते हुए कहा कि- "चोर पुलिस का देखो खेल, सीएम का घर बन गया जेल".

0

पुलिस का क्या कहना है?

अब दिल्ली पुलिस भले ही लोगों को सीएम से मिलने नहीं दे रही है, जैसा कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है. लेकिन पुलिस का कहना है कि दिल्ली के सीएम हाउस अरेस्ट नहीं हैं. डीसीपी नॉर्थ ने कहा कि सीएम आवास के घर के बाहर सुरक्षा आम है. उन्होंने कहा कि वो सीएम आवास के अधिकारियों से संपर्क में हैं और जिन्हें वो कहेंगे उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा.

फिलहाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर यही स्थिति बनी हुई है. आम आदमी के तमाम समर्थक और नेता लगातार दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने सीएम को घर के अंदर ही बंद कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×