दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले रविवार को उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. बताया गया था कि उन्हें बुखार है. लेकिन अब सिसोदिया ने खुद ट्विटर पर बताया है कि बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बताया कि वो सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने ट्विटर पल लिखा,
“हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.”
इससे पहले दिल्ली विधानसभा स्पीकर की तरफ से बताया गया था कि डिप्टी सीएम सिसोदिया एक दिन के विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने बताया था कि सिसोदिया को पिछली रात से बुखार था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: दिल्ली मनीष सिसोदिया कोरोनावायरस
Published: