दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 9 जनवरी की शाम को एक अमेरिकी बुली डॉग ने 7 साल की बच्ची के ऊपर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, जब कुत्ते ने हमला किया तो बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. बच्ची के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी आंखों, हाथों, पीठ और चेहरे के आसपास कई चोटें आईं हैं. पुलिस ने बताया- बच्ची की हालात ठीक है. कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुत्ता कथित तौर पर बिना निगरानी के सड़कों पर घूम रहा था.
लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
15 जनवरी को इलाके के निवासियों ने कुत्तों को लेकर विरोध किया. हाथों में जलती मशालें लिए सड़कों पर मार्च करते हुए नारे लगाते हुए, उन्होंने मांग की कि सभी पालतू जानवरों के मालिकों को उचित लाइसेंस मिले और वे अपने कुत्तों को "नियंत्रित" करने के लिए उपाय करें.
बच्ची के पिता श्री कांत भगत ने पुलिस को बताया कि वे मुखर्जी नगर में रॉयल आईएएस कोचिंग सेंटर चलाते हैं. पुलिस ने बताया कि बच्ची ने कुत्ते को अपनी ओर आते देख भागने की कोशिश की लेकिन वह जमीन पर गिर गई, इसके बाद कुत्ते ने हमला कर दिया और उसने बच्ची को कई जगह काट लिया. बाद में कुत्ता वहां से चला गया. बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ और पीठ को खून से लथपथ पाया.
पुलिस ने कहा कि उसका इलाज किया गया और मासूम की हालत स्थिर है. उसका बयान दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित के घर के पास रहने वाले कुत्ते के मालिक के खिलाफ जानवरों के साथ लापरवाही बरतने और जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्यों से चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)