ADVERTISEMENTREMOVE AD

SAD का फैसला- ‘CAA पर नहीं बदलेगा रुख, नहीं लड़ेंगे दिल्ली चुनाव’

मनजिंदर सिरसा ने कहा सीएए पर पार्टी का स्टैंड नहीं बदलेगा

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिरोमणि अकाली दल ने फैसला किया है कि वह दिल्ली चुनाव 2020 नहीं लड़ेगा. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा, बीजेपी नेतृत्व चाहता था कि हम अपना स्टैंड नागरिकता कानून पर बदलें, लेकिन हमने अपना रुख बदलने के बजाए दिल्ली चुनाव में नहीं लड़ने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिरोमणि आकाली दल का मानना है कि एनआरसी को लागू नहीं किया जाना चाहिए. हमने सीएए का स्वागत किया, हालांकि हमने इसकी मांग कभी नहीं की, इसमें सभी धर्म को नहीं रखना चाहिए.
मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, शिरोमणि अकाली दल

'बीजेपी ने सीएए पर विचार बदलने को कहा था'

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा शिरोमणि अकाली दल का बीजेपी से पुराना रिश्ता है, लेकिन सीएए पर सुखबीर बादल ने इसमें सभी धर्मों के लोगों को शामिल करने को कहा था. सुखबीर के स्टैंड के बाद बीजेपी नेतृत्व चाहता था कि हम अपनी स्टैंड पर पुनर्विचार करें. इसलिए हमने अपना रुख बदलने के बजाए दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

0

बीजेपी ने की थी 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

बीजेपी ने 17 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 57 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बताया जा रहा था कि बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टियों के लिए 13 सीट छोड़ दी है, इन सीटों पर जेजेपी, शिरोमणि अकाली दल को सीट दी जाएगी. वहीं, जेडीयू और एलजेपी को भी सीट देने के लिए बीजेपी विचार कर रही है. हालांकि, अब अकाली दल ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×