ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनावः इन तीन अल्पसंख्यक सीटों पर हुआ सबसे अधिक मतदान

दिल्ली के तीन अल्पसंख्यक सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान प्रतिशत महज 57.7 प्रतिशत रहा. पिछले विधानसभा चुनाव के आकड़ों की बात करें तो यह करीब 67 प्रतिशत रहा था. वहीं, आयोग ने बताया कि तीन अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर सबसे अधिक मतदान दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मुस्तफाबाद, मटिया महल और सीलमपुर इन तीन अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर 8 फरवरी को विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक मतदान हुआ.

आयोग ने जो मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार, शाम 5 बजे तक पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद में 66.29 फीसदी मतदान हुआ.

पुरानी दिल्ली में मटिया महल में 65.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. पूर्वोत्तर दिल्ली की एक और अल्पसंख्यक सीट सीलमपुर में 64.92 प्रतिशत मतदान किया गया है.

इन अल्पसंख्यक क्षेत्रों में हो रहा सीएए का विरोध

सीलमपुर, मटिया महल और मुस्तफाबाद इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अधिक रहते हैं. और इसी क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जमकर विरोध किया जा रहा है. लेकिन मतदान के मामले में क्षेत्र के लोग काफी आगे निकले. तीनों इलाकों में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग की गई जो सभी सीटों पर हुए मतदान में सबसे अधिक हैं.

बता दें कि दिल्ली के 70 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. दिल्ली चुनाव में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर है. मतदान खत्म होने के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. 11 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×