ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली:कांग्रेस ने नहीं छोड़ी आस,कीर्ति आजाद ने Exit Poll को नकारा

कीर्ति आजाद ने कहा एग्जिट पोल फेल होने वाले हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली चुनाव का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत बताई जा रही है. वहीं, कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन कांग्रस नेता कीर्ति आजाद को पूरा भरोसा है उन्होंने कहा है कि, 'कुछ दिनों से देख रहा हूं एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा करने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीर्ति आजाद ने एग्जिट पोल को नकारते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र के एग्जिट पोल का तर्क देते हुए कहा,

पिछले एग्जिट पोल में हरियाणा में हमें 3 सीट दिया गया था, लेकिन हमें 31 सीटें मिलीं. यूपीए को महाराष्ट्र में 45 सीट दे रहे थे, वहां भी हमें 106 सीटें मिलीं. इसलिए एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं. मुझे भरोसा है कि कांग्रेस बहुत अच्छा करने वाली है.

एग्जिट पोल में AAP को बंपर जीत

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में सीएम केजरीवार एक बार फिर सरकार बनाते दिख रहे हैं. एग्जिट पोल में AAP को 59 से 68 सीट, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा, ऐसा इस एग्जिट पोल का अनुमान है.

कीर्ति आजाद ने कहा एग्जिट पोल फेल होने वाले हैं.
AXIS EXIT POLL

मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल को नकारा

मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा है कि बीजेपी 48 सीटों के साथ सरकार बनायेगी. वहीं, उन्होंने कहा है EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे. सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.

सुनील यादव को जीत का भरोसा

नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव को अपने जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि अगर वह चुनाव नहीं जीतेंगे तो वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×