ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनावः संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च

संवेदनशील इलाकों में पीसीआर और आरएएफ भी तैनात किए गए हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पूर्वी और उत्तरपूर्व दिल्ली के इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा के लिए सुचारु रूप से मतदान कराने के लिए विस्तृत तैयारी की गई थी. इसी के तहत फ्लैग मार्च निकाला गया था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) आलोक कुमार ने कहा,

‘वरिष्ठ अधिकारियों सहित जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. वे मोटर साइकिल से भी पूरे इलाके में गश्त लगा रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पीसीआर और आरएएफ भी तैनात किए गए हैं.’

इन इलाकों में निकाला गया पुलिस फ्लैग मार्च

आलोक कुमार ने बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली के ब्रजपुरी, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, खजूरी खास, ज़ाफराबाद, मुस्तफाबाद, कृष्णा नगर, मयूर विहार और पूर्वी दिल्ली के शहादरा एवं अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया.

बता दें दिल्ली के 70 विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान किया जा रहा है. 4 बजे तक 40 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है. दिल्ली चुनाव का परिणाम 11 फरवरी को आएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×