ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोट डालने दिल्ली आ रहे हैं तो Spicejet देगा फ्री टिकट, ये है स्कीम

टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 फरवरी है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी अपनी 'स्पाइसडेमोक्रेसी' योजना के तहत दिल्ली चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं को मुफ्त टिकट दे रही है. कंपनी का कहना है कि मतदान करने वाले यात्रियों को केवल टिकट पर लगने वाला टैक्स और कुछ सेस देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पाइसजेट ने कहा है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालें जाएंगे, इसलिए वोट डालने जा रहे दिल्ली के सैकड़ों वोटरों को फ्री टिकट दी जाएगी. इन यात्रियों को फ्लाइट का बेस फेयर नहीं देना होगा.

दिल्ली के लिए 7 और 8 फरवरी की टिकट के लिए कंपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रही है, जिसकी अंतिम तारीख 5 फरवरी है.

कंपनी करेगी यात्रियों का चुनाव

स्पाइसजेट ने स्पष्ट किया है कि लोगों को टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा. चुने गए यात्रियों को 6 फरवरी को सूचना दे दी जाएगी, उन्हें केवल टिकट का टैक्स देना होगा.

दोनों तरफ की यात्रा पर बेस फेयर नहीं

‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ के तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वो दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी. वहीं, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है, या आठ फरवरी को जा कर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक तरफ की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया जाएगा.

स्पाइसजेट यह योजना मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कर रही है. वहीं, चुनाव आयोग भी वोटरों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रही है.

बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे. यहां चुनाव एक चरण में ही संपन्न होगा. चुनाव परिणाम 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×