दिल्ली विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सीट के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया था, वहीं पर इस चुनाव में NDA की सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड बना है. यह सीट रही बुराड़ी विधानसभा की. यहां NDA कोटे से लड़ रहे JDU प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को आम आदमी पार्टी (AAP) के हाथों 88 हजार से भी अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बुराड़ी और संगम विहार दो विधानसभा सीटें NDA सहयोगी JDU को दी थी. JDU ने बुराड़ी सीट से शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा था. शैलेंद्र को जिताने के लिए बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के साथ दो फरवरी को रविवार के दिन बुराड़ी में साझा रैली कर माहौल बनाने की कोशिश की थी.
खास बात है कि NDA में नीतीश कुमार की वापसी के बाद यह पहला मौका था जब उन्होंने और अमित शाह ने एक साथ चुनावी मंच साझा किया था. दोनों शीर्ष नेताओं की साझा रैली से NDA प्रत्याशी को लाभ पहुंचने की अटकलें लग रही थीं, मगर 11 फरवरी को आए नतीजों ने बीजेपी और JDU को बड़ा झटका दिया.
इस सीट से दिल्ली में खाता खोलने की JDU की उम्मीदों पर आम आदमी पार्टी ने पानी फेर दिया. NDA प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार AAP के संजीव झा से 88,158 वोटों से हार गए. AAP उम्मीदवार संजीव झा को जहां 139,598 वोट मिले, वहीं शैलेंद्र को 51,440 वोटों से संतोष करना पड़ा.
(इनपुट-आईएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)