ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग

दिल्ली पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना मर्डर, गोलीबारी और स्नैचिंग की कई घटनाएं सामने आती हैं. इसी बीच अब दिल्ली के वीआईपी इलाके कनॉट प्लेस में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई है. कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट में पुलिस और स्नैचर्स के बीच जमकर फायरिंग हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फायरिंग में दोनों बदमाश घायल

बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट में कुछ स्नैचर्स का पीछा किया. लेकिन ये बदमाश हथियारों से लैस थे. पुलिस को करीब आते देख उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लग गई. हालांकि पुलिस की गोली से बदमाशों की मौत नहीं हुई. दोनों बदमाश घायल होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

बता दें कि दिल्ली में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. बदमाश कई जगहों पर लूट, हत्या और झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए ये बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. दिल्ली पुलिस लगातार ऐसे बदमाशों और झपटमारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने लेडी श्रीराम कॉलेज के सामने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया था. इस दौरान भी पुलिस पर फायरिंग हुई. इसके अलावा कुछ ही दिन पहले दिल्ली के करोल बाग में भी ऐसी ही एक मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×