ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली आग पर PM मोदी- अपनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं

दिल्ली में 8 दिसंबर की सुबह हुई आग लगने की घटना 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक बिल्डिंग में 8 दिसंबर की सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने प्रतिक्रिया दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने ट्वीट कर रहा है, ''रानी झांसी रोड पर दिल्ली की अनाज मंडी में आग काफी भयावह है. जिन्होंने अपनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. मैं घायल लोगों के जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं. त्रासदी वाली जगह पर अथॉरिटीज सभी संभावित मदद मुहैया करा रही हैं.''

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ''दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की दुखद खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई है. मेरी गहन संवेदना प्रभावित परिवारों के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर कहा है, ''जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. संबंधित अथॉरिटीज को सभी संभावित मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, ''दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग लगने से कइयों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की खबर को त्रासदीपूर्ण बताया है. 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर कहा है, ''दिल्ली स्थित अनाज मंडी के पास घर में आग लगने से लोगों की मौत का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×