दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की खबर है. शुक्रवार दोपहर को मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं दूसरी ओर 2 हमलावरों को भी पुलिस ने मार गिराया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. तब ही वकील के ड्रेस में कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया-
जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया, उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपये का इनाम था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट में हमलावर वकीलों की पोशाक में थे उन्हें मार गिराया गया है. रोहिणी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील ललित कुमार ने बताया-
हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे, उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं. गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे, उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं, जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई, गोगी की अस्पताल में मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: दिल्ली फायरिंग रोहिणी कोर्ट
Published: