ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे का लिंग परिवर्तन करा करते रहे दुष्कर्म, जिस्मफरोशी भी कराई

नशीला पदार्थ दे कर बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन करवाया गया 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक बेहद ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 13 साल के एक बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन करवाया गया और लंबे समय तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. दिल्ली महिला आयोग ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल मासूम बच्चे की मुलाकात एक आरोपी से लगभग तीन साल पहले लक्ष्मीनगर में एक डांस इवेंट में हुई थी. आरोपी ने दोस्ती की और उसे अपने साथ डांस सिखाने के बहाने मंडावली ले गया. वहीं आरोपी और उसके कुछ साथियों ने कुछ समय बाद पीड़ित बच्चे को रहने के लिए कहा. बच्चे को कुछ दिन बाद नशीला पदार्थ दिया जाने लगा और जबरन लिंग परिवर्तन करवा दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित के एक परिचित को भी लाकर उसी के साथ रख लिया. एक दिन मौका देख कर दोनों बच्चे वहां से भाग निकले.

पीड़ित बच्चे के साथ आरोपी और उसके अन्य साथी सामूहिक दुष्कर्म करते और पीड़ित से भीख भी मंगवाई जाती थी. पीड़ित ने बताया कि अभियुक्त खुद भी महिलाओं के वस्त्र पहनकर जिस्मफरोशी करते थे और आने वाले कस्टमरों को मार पीटकर उनके पैसे छीन लेते थे.

0

दिल्ली महिला आयोग ने की थी पुलिस से शिकायत

हालांकि जब इस मामले की जानकरी दिल्ली महिला आयोग को मिली तो आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, साथ ही अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि, यह मामला बेहद ही संगीन और दिल दहलाने वाला है. 13 वर्ष की उम्र में ही छोटे से बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन करवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाने लगा एवं उसे जिस्मफरोशी के व्यापार में धकेल दिया गया. ये एक बहुत बड़ा रैकेट नजर आता है. किस्मत से दोनों पीड़ित वहां से बच निकले और दोनों की जि़न्दगी बच सकी. पुलिस को जल्द से जल्द सभी अभियुक्तों को गिरफतार करना चाहिए और उन्हें ऐसी सजा मिले जो वो कभी भूल ना पाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×