ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर फिर हुआ सील, DM ने जारी किए आदेश

बॉर्डर क्रॉस करने के लिए पास जरूरी होगा, हॉटस्पॉट इलाके पूरी तरह सील

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गाजियाबाद के डीएम ने बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन की तरफ से एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है. डीएम ने सोमवार को ये आदेश जारी किए हैं. अब जिले में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की इजाजत होगी, जिन्होंने प्रशासन से पास बनवाए होंगे. इस फैसले से गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले हजारों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉर्डर सील करने के साथ-साथ इसे लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं. जिसमें बताया गया है कि किन लोगों को पास की जरूरत होगी और किन्हें नहीं.

इससे पहले भी गाजियाबाद प्रशासन ने बॉर्डर सील किया था. लॉकडाउन 2 के दौरान जब मामले बढ़ने लगे तो गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया था. जिसके कई दिनों बाद इसे फिर से खोल दिया गया था.

इन लोगों को पास की जरूरत नहीं

गाजियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि आवश्यक सेवाएं देने वाले लोग, जिनमें मीडियाकर्मी भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी पास की जरूरत नहीं होगी. वो सिर्फ अपने पास अपना आईडी कार्ड रखकर चल सकते हैं. इसके अलावा एंबुलेंस और उन गाड़ियों की आवाजाही की इजाजत दी गई है, जो जरूरी सामान ट्रांसपोर्ट कर रहे हों.

हॉटस्पॉट्स पर सख्ती

दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों से गाजियाबाद जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा. फिर चाहे उसके पास कर्फ्यू पास ही क्यूं न हो. जिला प्रशासन की तरफ से ये सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं गाजियाबाद के हॉटस्पॉट इलाकों में पूरी तरह से सीलिंग कर दी गई है. यहां से किसी को भी बाहर निकलने और अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी दफ्तर से जारी पास बनाने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×