ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 70% महंगी मिलेगी शराब, केजरीवाल सरकार लेगी कोरोना फीस

शराब की दुकानों पर टूट पड़े लोग, कई किलोमीटर लंबी लाइनों के बाद बंद करानी पड़ी दुकानें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी गईं. सैकड़ों लोग शराब की दुकानों पर जमा हो गए. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली में अब शराब तय एमआरपी से 70 फीसदी महंगी मिलेगी. दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर जो कुछ भी हुआ, उससे दिल्ली सरकार निशाने पर आ गई थी. लोग सवाल पूछ रहे थे कि क्या लोगों की जिंदगी से जरूरी केजरीवाल सरकार के लिए शराब है?

इसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है. जिससे शराब की दुकानों के बाहर भीड़ कम होगी. साथ ही सरकार को रेवेन्यू भी जमकर मिलेगा. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिटेल प्राइज पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगाई जाएगी.

सीएम केजरीवाल ने दी थी चेतावनी

दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के साथ ही मची अफरा-तफरी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकानों पर ऐसी ही भगदड़ मची तो उन्हें कड़े कदम उठाने होंगे. शराब की दुकानों में सैकड़ों की भीड़ को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की हरकत बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा,

“दुकानें लगातार खुलती रहेंगी. लोग नियमों का पालन करें. कल से कसम खा लीजिए कि कोई भी भगदड़ नहीं मचाएगा. अगर अब पता चला कि कहीं भगदड़ मची है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उसे सील किया जाएगा. दिल्ली सरकार को लोगों की भलाई के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×