ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेट मैसेज की शिकायत के लिए WA नंबर, दिल्ली सरकार कर रही है विचार

दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मद्देनजर दिल्ली सरकार एक व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है, जिसपर लोग इस ऐप के जरिए फैलाए जा रहे नफरत फैलाने वाले मैसेज की शिकायत कर सकेंगे. दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है. व्हाट्सऐप पर नफरत भरे संदेश भेजने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारी आईपीएसी और आईटी एक्ट के प्रावधानों को लागू करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफवाहों पर लगाम लगाने की कवायद

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरकार लोगों से इस तरह के किसी भी मैसेज को आगे नहीं भेजने की अपील करेगी क्योंकि समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाली किसी भी कंटेंट को फॉरवर्ड करना, एक अपराध है. इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाना है.

एक सूत्र ने बताया, “अगर किसी को भी इस तरह की कोई कंटेंट हासिल होती है, तो वह तुरंत इसकी शिकायत दिल्ली सरकार को कर सकता है और मैसेज भेजने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर बता सकता है.”

सरकार इस संबंध में व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिसपर ये शिकायतें की जा सकें. सूत्रों ने बताया कि एक अधिकारी सभी शिकायतों को देखेगा और वाजिब शिकायतों को जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजेगा.

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है उत्तर पूर्वी दिल्ली

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आग ने कई लोगों की जिंदगी ले ली, कईयों के घर बर्बाद हो गए हैं, कई लोगों के मकान-दुकान जला दिए गए. लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के इन इलाकों में अब बेहतरी देखने को मिल रही है. आम जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच चुकी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक कुल 167 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से 36 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं.

(इनपुट - भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×