ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं, दुकानदार न डरें: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन को लेकर क्या-क्या कहा?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. इन दोनों के बयान ऐसे वक्त में आए हैं, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को दिए एक बयान को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिसोदिया ने बुधवार को कहा, ''दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लागू करने का कोई इरादा नहीं है. हमारा मानना है कि COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन समाधान नहीं है. समाधान है- बेहतर अस्पताल प्रबंधन और बेहतर मेडिकल सिस्टम.''

इसके अलावा सिसोदिया ने कहा, ‘’अभी दिल्ली में 26000 लोग होम आइसोलेशन में हैं. हमारे पास 16000 बेड हैं, जिनमें से 50% बेड खाली हैं.’’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं दुकानदारों को भरोसा दिलाना चाहूंगा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. हमारा लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं है. हम चाहते हैं कि आपकी दुकानें खुली रहें ...अगर जरूरत पड़ी, तो कुछ बाजारों में रेग्युलेशन्स को बढ़ा दिया जाएगा, जिसके लिए हमने केंद्र से अनुरोध किया था. लेकिन यह किसी भी तरह से लॉकडाउन नहीं होगा.''

सत्येंद्र जैन ने भी ऐसा ही बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘’कोई लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ व्यस्त जगहों पर स्थानीय प्रतिबंध हो सकते हैं.’’

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ''हम नहीं चाहते कि किसी भी बाजार को बंद किया जाए लेकिन अगर सारी कोशिशों के बावजूद भी किसी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और वह इलाका हॉटस्पॉट बन जाता है तो उसे कुछ दिनों के लिए बंद करने की अनुमति दिल्ली सरकार को दी जाए. ऐसा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है, इसके लिए मैंने उपराज्यपाल को भी लिखा है.''

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा था, ''दिल्ली में शादियों में 50 से बढ़ाकर 200 व्यक्तियों की मौजूदगी तक की संख्या स्वीकृत की गई थी. उस ऑर्डर को अब वापस लेने का निर्णय लिया गया है. अब शादियों में केवल 50 व्यक्ति ही शामिल होने की अनुमति होगी. यह निर्णय हमने उपराज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेज दिया है.'' सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि शादियों में लोगों की संख्या से जुड़े केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×