(ट्रिगर वार्निंग: बाल यौन शोषण का जिक्र है)
दिल्ली पुलिस ने सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की 16 वर्षीय बेटी के साथ 2020 और 2021 के बीच कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है.
बुराड़ी पुलिस स्टेशन ने अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं और POCSO अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है.-
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, सर्वाइवर नाबालिग उत्तरी दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है. आरोपी और लड़की के परिवार की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी.
जब लड़की ने 2020 में अपने पिता को खो दिया, तो आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग को अपनी देखभाल में लेने की पेशकश की. पुलिस ने द क्विंट को बताया कि उसकी मां सहमत थी क्योंकि वे दोस्त थे.
पुलिस ने कहा कि नाबालिग अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच आरोपी के साथ रही, इस दौरान उसके साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने द क्विंट को बताया, "जिस आरोपी की वह देखरेख में थी, उसने उसका यौन उत्पीड़न किया, शारीरिक रूप से छेड़छाड़ की और बार-बार बलात्कार किया."
जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपनी पत्नी को मामले के बारे में बताया. लड़की ने FIR में अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी की पत्नी ने अपने बेटे को दवाएं लाने के लिए कहा और घर पर ही नाबालिग की प्रेगनेंसी को समाप्त कर दिया.
कैसे सामने आई घटना?
लड़की की मां को कथित बलात्कार के बारे में उसके होने के लगभग दो साल बाद पता चला.
पुलिस अधिकारियों ने द क्विंट को बताया कि मामला तब सामने आया जब नाबालिग ने हाल ही में एक अस्पताल में एक काउंसलर को घटना के बारे में बताया, जहां उसे एंजाइटी अटैक के बाद भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नाबालिग का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है/ अभी लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होना बाकी है. पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही अदालत के समक्ष उसका बयान दर्ज करेंगे और फिर अधिकारी से पूछताछ करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)