ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना केस बढ़ने पर आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील, लगा जाम

ACP ने बताया कि बॉर्डर पार करने वालों को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के कई जिलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद शुक्रवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया है. दिल्ली से सटे इलाकों में लगातार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन ने एहतियातन यह सख्त कदम उठाया है.

30 अप्रैल को अधिकारियों ने कई सीमाओं को सख्ती से सील करने का आदेश जारी किया था. हालांकि जारी नोटिस के अनुसार, जरूरी सामानों और सेवाओं की गाड़ियों और कुछ सरकारी अधिकारियों को बॉर्डर से आने-जाने की अनुमति अब भी मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घोषणा के साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह भारी जाम लग गया क्योंकि यात्री सील लागू होने से पहले बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे. इनमें कई सारे लोग ऐसे हैं जो दिल्ली-एनसीआर इलाके में काम करते हैं.

बॉर्डर पार करने वालों को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी और रैपिड टेस्टिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. इस जगह पर 24 घंटे वीडियोग्राफी भी होगी.
करण गोयल, ACP

28 अप्रैल को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था, "सोनीपत के बाद, राज्य सरकार दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में बॉर्डर को सील करने पर विचार कर रही है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील करने पर विचार कर रहे हैं."

इससे पहले विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली से हरियाणा आने वाले लोगों की जांच के लिए व्यवस्था करने और लॉकडाउन पास जारी करने पर लिमिट लगाने को कहा था.

उन्होंने कहा था कि लगभग 18 पॉजिटिव केस उनलोगों में पाए गए हैं जो बॉर्डर पार दिल्ली काम के लिए जाते हैं. इस बुधवार को गुरुग्राम में तीन नए केस आए थे, जिसमें सभी महिला हेल्थवर्कर थीं.

नए मामलों की पुष्टि करते हुए कोविड-19 टीम के सदस्य डॉ राम प्रकाश झा ने कहा कि दो हेल्थ स्टाफ गुरुग्राम के सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में और तीसरी मेंदाता अस्पताल में काम करती हैं. इससे पहले भी हेल्थ वर्कर के केस गुरुग्राम में आ चुके हैं.

गुरुग्राम में अब तक 54 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें 38 लोगो ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. गुरुग्राम में 26 कंटेनमेंट जोन हैं. वहीं पूरे हरियाणा में अब तक 313 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×