दिल्ली के हौज काजी इलाके में 30 जून को हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 4 नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. 30 जून को हौज काजी के एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद से इलाके में तनाव पसरा हुआ है.
इससे पहले 3 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हौज काजी की घटना को लेकर बात हुई. गृह मंत्री जी को मौजूदा हालातों से अवगत कराया गया'.
बता दें कि 3 जुलाई को ही दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई. याचिका में ये मांग थी कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराई जाए. याचिका एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव ने दायर कराई है. एडवोकेट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी मांग की है, जो इस घटना को रोकने में नाकाम रहे.
क्या है पूरा मामला?
हौज काजी इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता की आस मोहम्मद के साथ पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद कथित तौर पर आस मोहम्मद ने अपने कुछ साथियों के साथ संजीव गुप्ता के घर पर हमला कर दिया.
संजीव गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आस मोहम्मद को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने आस मोहम्मद की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया. बाद में इन्हीं में से कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)