ADVERTISEMENTREMOVE AD

Odd/Even: कैबवालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी दिल्ली सरकार- HC

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल से ऑड/इवन प्लान 2 के दौरान कैब सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा दोगना- तीन गुना रेट बढ़ाने पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा है कि वे बताएं कि आखिर दिल्ली सरकार इस मामले में क्या कदम उठाने जा रही है.

कोर्ट ने भेजा नोटिस

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस मामले में नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. कोर्ट जानना चाहती है कि आखिर राज्य सरकार ऑड/ईवन प्लान के पहले सोमवार को ग्राहकों से आसमान छूती कीमतें वसूलने के लिए कैब सर्विस वालों के खिलाफ क्या कदम उठाने जा रही है.

सीएम केजरीवाल ने दिया आश्वासन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऊंची कीमतें वसूलने वाली कंपनियों के खिलाफ लाइसेंस रद करने, गाड़ी जब्त करने जैसे कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

हालांकि, आज सोमवार सुबह से कई लोगों को बढ़ती कैब कीमतों के बारे में कहते सुना गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×