ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी सुहावनी रही.बारिश की फुहारों के साथ न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्‍ली और आसपास के लोगों के लिए मंगलवार की सुबह बारिश की वजह से सुहावनी रही. कहीं हल्‍की फुहारों, तो कहीं तेज बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

दिल्‍ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. हालांकि यह इस सीजन के औसत से एक डिग्री सेल्‍सियम ऊपर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सफदरजंग वेधशाला में सुबह आढ़े आठ बजे तक 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं पालम वेधशाला में 38.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत रहा.

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

  • 01/09
    फोटो:Twitter 
  • 02/09
    फोटो:Twitter 
  • 03/09
    फोटो:Twitter 
  • 04/09
    फोटो:Twitter 
  • 05/09
    फोटो:Twitter 
  • 06/09
    फोटो:Twitter 
  • 07/09
    फोटो:Twitter 
  • 08/09
    फोटो:Twitter 
  • 09/09
    फोटो:Twitter 

जलभराव बना मुसीबत

दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जाम के हालात भी बने. हालांकि इस तेज बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.लेकिन जलभराव के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को घंटो तक जाम में फंसा रहना पड़ा. वहीं दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर भी वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दीं. आईटीओ और अक्षरधाम पर भी जाम की स्तिथि बनी रही.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के नासिक, कोल्हापुर और सतारा जिले में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जबकि, मुंबई और उसके आस पास के ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में मंगलवार को कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

बता दें कि सोमवार को भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×