ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में तेज बारिश: पुलिस ने कहा- ‘मिंटो रोड का प्रयोग न करें’

दिल्ली के बीचों-बीच मिंटो ब्रिज दो दिन पहले भी पानी से भर गया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में हर बारिश सिस्टम की पोल खोलकर चली जाती है. अभी दो दिन पहले सभी ने राजधानी के हाल देखे, जब नालों ने नदी का रूप लिया और झुग्गियों-मकानों को अपने साथ बहाकर ले गए. लेकिन अब मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली में तेज बारिश हुई है. जिसके बाद फिर वही तस्वीरें सामने आने लगी हैं. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ट्वीट करके लोगों को बता रही है कि इन रास्तों से ना जाएं, क्योंकि वहां पानी भरा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिंटो रोड का प्रयोग न करें

दिल्ली का ऐतिहासिक मिंटो ब्रिज अपनी पुरानी परंपरा निभाते हुए एक बार फिर लबालब पानी से भर चुका है. अब तो इस ब्रिज को बारिश का सिंबल भी माना जाने लगा है. क्योंकि अगर मिंटो ब्रिज के नीचे कोई बस पानी में डूबी नजर ना आए तो इसका मतलब दिल्ली में बारिश हुई ही नहीं.

दो दिन बाद फिर मंगलवार को दिल्ली में बारिश हुई और कई सड़कों का वही हाल देखने को मिला. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दे रही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्विटर पर बताया गया कि,

"जल भराव के कारण मिंटो रोड का प्रयोग न करें. सेंट्रल दिल्ली के लिए रणजीत सिंह फ्लाईओवर का प्रयोग करें."

हालांकि बाद में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दूसरा ट्वीट करके ये भी बताया कि मिंटो रोड को खोल दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले जब इस ब्रिज के नीचे कई फुट तक पानी फर गया था तो इसमें एक डीटीसी की बस डूब गई. बस में सवार लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद वहां से बाहर निकाला गया. इस दौरान एक टेंपो चालक की वहां डूबने से मौत हो गई. ये ब्रिज दिल्ली के किसी आउटर इलाके में नहीं है, बल्कि नई दिल्ली से जुड़ा हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×