ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैक्षणिक संस्थानों में पिछले दरवाजे से प्रवेश बंद होना चाहिए: दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली HC ने किया पांच छात्रों की अपील को खारिज, काउंसलिंग के बिना मेडिकल कॉलेज में मिला था एडमिशन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि देश के लाखों छात्र अपनी योग्यता के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अब समय आ गया है कि मेडिकल कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में पिछले दरवाजे से होने वाले प्रवेश बंद हों.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी उन पांच छात्रों की अपील को खारिज करते हुए की, जिन्हें डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) द्वारा आयोजित केंद्रीकृत काउंसलिंग के बिना एलएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल में 2016 में एडमिशन दिया गया था.

9 सितंबर के अपने आदेश में जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की बेंच ने कहा,

"अब समय आ गया है कि मेडिकल कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में पिछले दरवाजे से इस तरह के एडमिशन बंद हो जाएं. देश भर में लाखों छात्र अपनी योग्यता के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं”

क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक देश के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में NEET परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर केंद्रीकृत काउंसलिंग सिस्टम के जरिए ही एडमिशन हो सकते हैं.

नियमों के उल्लंघन के कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने अप्रैल 2017 में पांचों याचिकाकर्ताओं के एडमिशन को रद्द करने के लिए पत्र जारी किए और उसके बाद भी कई बार संपर्क किया गया. लेकिन न तो छात्रों और न ही मेडिकल कॉलेज ने उन पर कोई ध्यान दिया.

कॉलेज ने याचिकाकर्ताओं के एडमिशन को रद्द नहीं किया और उन्हें क्लास में भाग लेने, परीक्षाओं में शामिल होने और प्रमोट होने की अनुमति दी.

आखिरकार, पांच याचिकाकर्ताओं ने MCI द्वारा जारी किए गए डिस्चार्ज लेटर को रद्द करने और निर्देश देने के लिए एक याचिका दायर की कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में नियमित मेडिकल छात्रों के रूप में अपनी पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी जाए, जिसे सिंगल जज ने खारिज कर दिया.

उन्होंने सिंगल जज के आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर की. हालांकि, जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की बेंच ने भी अपील को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई दम नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×