ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंझावला केस: अब चलेगा हत्या का केस, दिल्ली पुलिस ने FIR में धारा 302 जोड़ी

Delhi Kanjhawala Case: "सभी सबूतों को इकट्ठा करने के बाद हत्या की धारा जोड़ी"- दिल्ली पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कंझावला (Delhi Kanjhawala Case) केस में दिल्ली पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ दी है. इससे पहले एफआईआर (Kanjhawala Case FIR) में धारा 304 थी. विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सबूतों को जमा करने के बाद पुलिस ने नई धारा जोड़ने का फैसला किया. 1 जनवरी की सुबह कंझावला में 20 साल की अंजलि का शव मिला था. पड़ताल में पता चला कि उसे कार से करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. इस केस में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले FIR में गैर इरादतन हत्या की धारा थी

एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट को बताया था कि वे मामले में हत्या की धारा लगाने की प्रक्रिया में हैं. पुलिस ने शुरुआत में IPC की धारा 304 जोड़ी थी जो गैर इरादतन हत्या की धारा है.

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

मंगलवार को विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा,

"फिजिकल, ओरल, फोरेंसिक और अन्य वैज्ञानिक सबूतों को इकट्ठा करने के बाद, पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के जगह आईपीसी की धारा 302 जोड़ी है. आगे की जांच जारी है."
सागर प्रीत हुड्डा, विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर)

द क्विंट ने मृतका के चाचा प्रेम सिंह से भी बात की जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि इस मामले की FIR में हत्या का आरोप जोड़ा गया है. उन्होंने कहा, "हमें SHO का फोन आया था, जिन्होंने हमें बताया कि FIR में धारा 302 जोड़ी गई है."

कंझावला केस: आरोपी आशुतोष को आज ही मिली है जमानत

दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने कंझावला कांड में आरोपी आशुतोष भारद्वाज को मंगलवार को जमानत दे दी. एडिशनल सेशन जज सुशील बाला डागर ने आरोपी आशुतोष को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. जज ने मौखिक रूप से कहा कि आरोपी आशुतोष भारद्वाज की भूमिका अपराध होने के बाद शुरू हुई.

कंझावला केस में 2 आरोपियों को जमानत

मृतका अंजलि सिंह 1 जनवरी को स्कूटी से घर लौट रही थी जब एक ग्रे रंग की बलेनो कार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी बॉडी को कई किलोमीटर तक घसीटती चली गई. हादसे के दो दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि घटना के वक्त मृतका स्कूटी पर अकेली नहीं थी. एक दूसरी लड़की भी स्कूटी पर सवार थी. दुर्घटना के बाद वो वहां से चली गयी और पुलिस को उसकी सूचना नहीं दी.

अंकुश नाम के सातवें आरोपी को 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर 7 जनवरी को जमानत दे दी गई जबकि आरोपी आशुतोष भरद्वाज को कोर्ट ने मंगलवार, 17 जनवरी को जमानत दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×