दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला (Kanjhawala case) में रविवार, 1 जनवरी की तड़के सुबह एक लड़की की लाश मिली. पुलिस के मुताबिक, सुल्तानपुरी के रास्ते में लड़की की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद स्कूटी छिटककर दूसरी तरफ गिर गई और लड़की कार के पहियों में जा फंसी. फिर कई किलोमीटर तक कार से लड़की घिसटती रही और उसकी मौत हो गई.
कौन थी मृतक युवती?
मामले में मृतक युवती 19 साल की थी, जो दिल्ली के अमन विहार में रहती थी. उसके परिवार में मां के अलावा उसके दो भाई और चार बहनें हैं. पूरे परिवार में वह अकेली कमाने वाली थी. वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. मृतक की बहन ने बताया कि वो कंपनी में हर महीने करीब 10,000 रुपये कमा रही थी. इससे पहले, वह एक ब्यूटीशियन के रूप में काम करती थी और आगे चलकर उसी पर एक कोर्स करना चाहती थी.
वो तमाम चुनौतियों के बावजूद, हमेशा घर पर काम करने का एक तरीका ढूंढती थी. वो दिन की शिफ्ट के साथ-साथ रात की शिफ्ट में भी काम करती थी. वह हमेशा अपनी स्कूटी अपने साथ ले जाती थी.मृतक की बहन
उसने आगे बताया कि हमारी बहन की मौत के बाद से मां बीमार हो गई हैं. हमारी दो बहनों की शादी हो चुकी है और बाकी हम स्कूल में हैं. हम कैसे कमाएंगे?
युवती की मां ने कहा कि उसे वीडियो बनाना और अच्छे कपड़े पहनना बहुत पसंद था...मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मेरी बेटी मुझे इस तरह छोड़कर चली जाएगी.
गुरुद्वारे जाकर मनाने वाली थी नया साल
उसके घरवालों ने बताया कि वो रविवार, 1 जनवरी को अपने पांच भाई-बहनों के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहती थी. मृतक युवती की छोटी बहन ने बताया कि वो बेहद खुश थी...नई जैकेट और नए जूते लिए थे.
जिस दिन यह हादसा हुआ लड़की न्यू ईयर पर एक इवेंट से काम करके घर वापस आ रही थी. वह फंक्शन से वापस लौटते वक्त अपनी स्कूटी से जा रही थी और वक्त आरोपी बनाए गए पांचो युवक भी अपनी कार से जा रहे थे.
“मैं सिर्फ इंसाफ चाहती हूं”
मृतक युवती की मां ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी बेटी के लिए सिर्फ इंसाफ चाहती हूं.
इसके अलावा युवती की दादी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिना कपड़ों के मिली थी, पुलिस रेप पर पर्दा डालने की कोशिश में लगी हुई है.
युवक नशे में गाड़ी चला रहे थे, तेज गाना बज रहा था…क्या उन्हें रोकने के लिए सड़क पर कोई पुलिस नहीं थी? यह सर्दियों का समय है और वो शर्ट, जैकेट कई कपड़े पहन रखी थी. दुर्घटना में यह सब कैसे हुआ?युवती की दादी
उन्होंने कहा कि आरोपियों की कार से शराब की बोतलें मिली हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हत्या करने से पहले इन लोगों ने उसके साथ रेप किया.
उसने मुझे कुछ घंटे और बताए और फिर रात 10.30 बजे के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. मैंने सुबह भी फोन किया लेकिन फोन ऑफ था. फिर पुलिस बुलाई और घर आ गई, मेरा दिल जोर से धड़कने लगा… मुझे बताया गया कि मेरी बच्ची का एक्सीडेंट हो गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस वालों पहले नहीं बताया कि उनके बेटी की मौत हो गई है.मृतक युवती की मां
पुलिस की ओर से क्या कहा गया?
डीसीपी (आउटर) हरेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार को इस केस से संबंधित तड़के 3.24 बजे कंझावला पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी. कॉल के जरिए पता चला कि एक ग्रे बलेनो कार से शव लटका हुआ है और कार में कथित तौर पर सवार पांच लोग सवार हैं. पुलिस ने आरोपियों को गैर-इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है.
2 जनवरी को, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने एक बयान जारी किया कि बलात्कार (376) और हत्या (302) से संबंधित आईपीसी की धाराएं नहीं जोड़ी गई हैं. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)