Delhi Lok Sabha Election 2024 Result: दिल्ली में बीजेपी ने सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक बार फिर से दिल्ली में मायूष होना पड़ा है.
कौन जीता कौन हारा?
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट मनोज तिवारी अपने विपक्षी उम्मीदवार कन्हैया कुमार को बड़े अंतर से हरा चुके हैं. चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल भी अपने प्रतिद्वंदी जेपी अग्रवाल को बड़े अंतर से हरा चुके हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार हार गए. इस सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने जीत दर्ज की है.
बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीत गई. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर कांग्रेस नेता उदित राज हार गए. वहीं दक्षिणी दिल्ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी जीत गए.
पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी की कमलजीत सेहरावत ने आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को हरा दिया.
पिछले दो चुनावों का हिसाब-किताब
पिछले दो चुनावों से दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2019 के चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो एनडीए ने 7 सीटें जीती थीं और 56.9 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी और पार्टी का वोट शेयर भी बीजेपी के मुकाबले काफी कम यानी 22.6 प्रतिशत था.
साल 2014 दिल्ली लोकसभा चुनाव के नतीजे
बीजेपी- 7 (46.6 वोट प्रतिशत )
कांग्रेस- 0 (15.2 वोट प्रतिशत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)