ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठंड से कांप रही है दिल्ली, देश के इन 10 दूसरे शहरों का हाल जानिए

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और नए साल की शुरुआत इस सर्द हवाओं के बीच ही करनी होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और नए साल की शुरुआत इस सर्द हवाओं के बीच ही करनी होगी. साल 2020 की आखिरी शाम को जब पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा होगा तो दिल्ली में ठंड का कहर भी जबरदस्त होगा. भारतीय मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि 31 दिसंबर की शाम को दिल्ली का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके साथ ही हाड़ कंपा देने वाली हवाएं भी चल सकती हैं. 30 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4°C है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर को लखनऊ में 6°C न्यूनतम तापमान है. वहीं पटना में 9°C, चंडीगढ़ में 5°C तापमान है. लेह की बात करे तो यहां -15°C तक तापमान गिरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि दिल्ली में 31 दिसंबर तक पारा 3 डिग्री रह सकता है. मंगलवार 29 दिसंबर को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में 3 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया. लेकिन 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को भी इसमें गिरावट देखी जा सकती है. यानी नए साल की शुरुआत 3 डिग्री सेल्सियस वाली दिल्ली की सर्दी में होने के पूरे आसार हैं.

जनवरी में मिलेगी राहत

अब भले ही नए साल से पहले ठंड अपना कहर दिखाने वाली है, लेकिन 2021 की शुरुआत में तापमान में सुधार होगा. यानी जहां 31 दिसंबर तक 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने का फॉरकास्ट है, वहीं 1 जनवरी 2021 से पारा कम से कम 4 डिग्री से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक ही गिरेगा. नए साल में तापमान कुछ ऐसा रहेगा -

  • 1 जनवरी - न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस
  • 2 जनवरी - न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • 3 जनवरी - न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • 4 जनवरी - न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×