दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का दबदबा कायम दिख रहा है. आम आदमी पार्टी ने पांच में से चार वार्ड में जीत दर्ज की है. साथ ही कांग्रेस ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी एक भी सीट जीत नहीं सकी.
दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए इस उपचुनाव को अगले साल 2022 में होने वाले एमसीडी चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.
पूर्वोत्तर दिल्ली के चौहान बांगर से कांग्रेस को जीत मिली है. यहां कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है. चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबेर अहमद ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इशराक को हराया है.
कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की है. रोहिणी-सी वार्ड से आप प्रत्याशी रामचंद्र ने 2985 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं, शालीमार बाग में भी आप प्रत्याशी सुनीता मिश्रा 2706 वोट से जीतीं हैं.
आम आदमी पार्टी की जीत की जानकारी देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा,
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई. बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी.
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव- कौन किस सीट पर जीता
- वार्ड नंबर 08-ई कल्याणपुरी - AAP
- वार्ड नंबर 02-ई त्रिलोकपुरी - AAP
- वार्ड नंबर 41-ईचौहान बांगर - कांग्रेस
- वार्ड नंबर 62एन शालीमार बाग नॉर्थ - AAP
- वार्ड नंबर 32एन रोहिणी C - AAP
इन पांच सीटों पर 28 फरवरी को वोटिंग हुई थी.
बता दें कि इन सीटों पर उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP के चार पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बने थे. इससे 4 वार्डों की सीट खाली हो गई थी. वहीं, शालीमार बाग सीट बीजेपी पार्षद रेणु जाजू के निधन से खाली हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)