ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD Result: BJP का वोटर फिक्स,AAP ने कांग्रेस-BSP के वोट में सेंध लगा जीता चुनाव

MCD Chunav Result: AAP-134, BJP-104, Congress-9, निर्दलीय-3.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बन गई है. AAP ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. पहली बार AAP MCD की सत्ता में काबिज होने जा रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 104 सीटें आई है. कांग्रेस को 12% वोट और 9 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने लगाई कांग्रेस-BSP के वोट में सेंध

दिल्ली MCD चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीएसपी के वोट में सेंध लगाई है. पर्सेंटेज पर नजर डालें तो AAP को 42% वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 39% वोट आए हैं. कांग्रेस को महज 12 फीसदी वोट ही मिले हैं. बीएसपी को 2% वोट मिले हैं, जबकि 0.79% मतदाताओं ने NOTA का बटन भी दबाया है.

MCD Chunav Result: AAP-134, BJP-104, Congress-9, निर्दलीय-3.

दिल्ली एमसीडी चुनाव रिजल्ट

पिछले चुनाव के वोटिंग पर्सेंट से तुलना करें तो पता चलता है कि इस बार सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है. वहीं बीएसपी का वोट भी बंटा है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं.

पिछले चुनावों से कितना बदला समीकरण?

2017 MCD चुनाव में AAP को मात्र 26% वोट ही मिले थे. जबकि इस बार आम आदमी पार्टी ने 42% वोट हासिल किए हैं. वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी को 36% वोट मिले थे, इस बार बीजेपी के भी वोट में हल्का इजाफा हुआ है.

वहीं सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है. कांग्रेस को 12% वोट मिले हैं, जबकि पिछली बार 21% वोट मिले थे. कांग्रेस का 9% वोट कम हुआ है जो लगता है कि ये AAP के खाते में गया है. वहीं बीएसपी को भी इस बार 3% वोट का नुकसान हुआ है. कहा जा सकता है कि दलितों के नाम पर भी AAP वोट मांगने में कामयाब रही है.

पिछले कुछ चुनावों में कांग्रेस का वोट बैंक फिसला है. 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव देखें तो कांग्रेस को महज 2.33% वोट ही मिले थे. वहीं 2017 में उसे 6.25% वोट मिले थे. वहीं बीएसपी को यूपी चुनाव में 13% वोट मिले थे. जबकि 2017 में 22% हासिल किया था. इस तरह से 2022 में बीएसपी को 10% वोट का नुकसान हुआ था.

निर्दलीयों का भी कटा वोट

अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो उनका भी वोट कटा है. पिछले चुनाव में निर्दलीयों ने 8% वोट हासिल किया था, लेकिन इस बार उन्हें मात्र 3 फीसदी वोट ही मिले हैं. निर्दलीयों का 5% वोट गिरा है. वहीं इस बार NOTA के पर्सेंट में मामूली बढ़ोतरी हुई है.

2020 विधानसभा चुनाव vs 2022 MCD चुनाव

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव से 2022 एमसीडी चुनाव की तुलना करें तो पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के जो वोटर्स हैं वो अभी भी पार्टी के साथ ही है. 2020 के चुनाव में AAP को 53% वोट मिले थे, एमसीडी में भी AAP 40 फीसदी से ज्यादा वोटों पर कब्जा जमाया है. वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में 38% वोट हासिल किए थे, MCD में भी पार्टी का प्रदर्शन वैसा ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×