ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली MCD का दावा- 2 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से हुई मौत

दिल्ली में कोरोना से हुई 2 हजार से ज्यादा मौत, एमसीडी का दावा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके लिए कई तरह की तैयारियां भी चल रही हैं. लेकिन इसी बीच दिल्ली की तीनों एमसीडी की तरफ से एक चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया गया है. जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 2 हजार से भी ज्यादा मौत हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन जय प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दावा किया है कि 10 जून तक दिल्ली की तीनों एमसीडी में करीब 2098 कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.

एमसीडी की तरफ से किया गया ये दावा इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि दिल्ली में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 984 लोगों की मौत हुई है. यानी एमसीडी के मुताबिक दिल्ली में मौतों के मौजूदा आंकड़े से दो गुना ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 

दिल्ली सरकार और MCD के आंकड़े में दोगुना अंतर

नॉर्थ एमसीडी के चेयरमैन ने दावा किया कि जितने भी लोगों का कब्रिस्तान और श्मसान घाट पर संस्कार हुआ है वो सभी केस कोरोना पॉजिटिव थे. इनकी संख्या 2098 है. उन्होंने बताया कि संदिग्धों का आंकड़ा अलग से दिया था लगभग 200 केस संदिग्ध हैं, जिनकी मौत हुई है. उन्होंने आगे कहा,

“दिल्ली सरकार ने 16 मई को तीनों नगर निगमों को नोटिस जारी किया. जिसमें बताया गया था कि मौतों का आंकड़ा मिसमैच कर रहा है. इसके बाद हमने 17 मई को जवाब दिया. तीनों नगर निगमों ने मौतों के आंकड़ों को इकट्ठा कर एक रिपोर्ट भेजी, उसमें भी डबल का फर्क था. दिल्ली सरकार पता नहीं क्यों समझ नहीं पा रही है.”
जय प्रकाश, नॉर्थ एमसीडी चेयरमैन

दिल्ली में 10 जून को कोरोना के 1501 नए मामले सामने आए थे. वहीं एक दिन में ही 48 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद यहां कुल कोरोना मामलों की संख्या 32810 तक पहुंच गई थी. वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक 10 जून तक राजधानी में कोरोना से 984 लोगों की मौत हुई है. वहीं बताया गया है कि 12245 लोग ठीक हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×