ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD Mayor Election: मेयर पद की रेस में ये नाम आगे, ऐसे होता है मेयर का चुनाव?

दिल्ली एमसीडी में 5 साल के कार्यकाल के दौरान दो साल के लिए मेयर का पद आरक्षित होता है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली नगर निगम चुनान (MCD Election 2022) के नतीजे आ गए हैं जिसने आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली AAP को कुल वोटों का 42% मिला है और उसने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को 39% वोट और 104 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 12% वोट और 9 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली का नया मेयर कौन बनेगा? एमसीडी चुनाव के नतीजों के साथ ही इसकी भी चर्चा शुरू हो गई है. मेयर की रेस में कौन-कौन आगे हैं, इसपर बात करने से पहले आपको बताते हैं कि दिल्ली में मेयर का चुनाव कैसे होता है? क्योंकि इसी के आधार पर दिल्ली को पहला मेयर मिलेगा.

कैसे होता है मेयर का चुनाव?

MCD चुनाव जीतने वाले पार्षदों का कार्यकाल 5 साल का होता है, लेकिन मेयर सिर्फ 1 साल के लिए चुने जाते हैं. दिल्ली एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं.

दिल्ली नगर निगम एक्ट के हिसाब से हर साल अप्रैल में पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होता है. सदन की पहली बैठक के बाद मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है. पहले नामांकन और उसके बाद पार्षद मेयर का चुनाव करते हैं.

मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा दिल्ली के 10 सांसद (7 लोकसभा + 3 राज्यसभा) और 14 विधायक भी वोट डालते हैं. इन 14 विधायकों का चुनाव हर साल होता है. ध्यान रहे कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों को मेयर के चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं होता. उन्हें वार्ड समिति में मतदान का अधिकार है.

साथ ही दिल्ली एमसीडी में 5 साल के कार्यकाल के दौरान दो साल के लिए मेयर का पद आरक्षित होता है. पहला साल महिला के लिए तो वहीं तीसरा साल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बाकी 3 साल मेयर का पद अनारक्षित होता है.

पहले साल मेयर की रेस में ये महिलाएं

Nirmala Kumari: पहले साल महिला मेयर के तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) निर्मला कुमारी (Nirmala Kumari) को मेयर बना सकती है. निर्मला देवी AAP के महिला इकाई की प्रदेश संयोजक हैं और मेयर की रेस में सबसे आगे हैं. निर्मला ने सैनिक इन्क्लेव से सीट से जीत दर्ज की है.

Promila Gupta: इसके साथ ही मेयर की दौड़ में प्रोमिला गुप्ता का नाम भी चल रहा है. प्रोमिला ने तिमारपुर सीट से जीत हासिल की है. वह पार्टी के खास लोगों में गिनी जाती हैं. वह निगम का पिछला चुनाव भी इसी सीट से लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं. इसके बाद इन्हें आप सरकार ने दिल्ली महिला आयोग का सदस्य बनाया था.

Sarika Chaudhary: सारिका चौधरी भी मेयर की रेस में हैं. वो दिल्ली महिला आयोग की सदस्य थीं, लेकिन इस पद से इस्तीफा देकर नगर निगम की दरियागंज सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. 

Captain Shalini Singh: मेयर के तौर पर आम आदमी पार्टी की एक और नेता कैप्टन शालिनी सिंह के नाम की भी चर्चा चल रही है. इन्होंने द्वारका ए-सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

Atishi: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी का नाम भी इस रेस में सामने आ रहा है. हालांकि उन्हें इसके लिए विधायक का पद छोड़ना पड़ेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×