Delhi Metro Woman Death: दिल्ली मेट्रो में 14 दिसंबर यानी गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. रीना (Riya) नामक 35 वर्षीय महिला की साड़ी मेट्रो ट्रेन के गेट में फंस गई, जिसके कारण वह प्लेटफॉर्म पर 25 मीटर तक घसीटती चली गई. दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों ने घायल महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन 16 दिसंबर की सुबह महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
महिला के रिश्तेदार विक्की ने बताया....
"वह दिल्ली के नागलोई में अपने दो छोटे बच्चों के साथ इलाके में रहती थी. ब्रेन ट्यूमर से उसके पति रवि 7 साल पहले मौत हो गई थी. वह इलाके में ही रेहड़ी पर सब्जी बेचकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करती थी. 16 दिसंबर को उसे मेरठ के बागपत रोड स्थित सूरत सिनेमा के पास अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए जाना था. उसने नांगलोई स्टेशन से ग्रीन लाइन की मेट्रो पकड़ी थी. इंद्रलोक स्टेशन पर मेट्रो बदलकर रेड लाइन से मोहन नगर पहुंचना था. इसी दौरान हादसा हो गया."
कई अस्पताल रेफर के बाद भी नहीं बच पाई जान
घटना के बाद महिला को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां महिला मरीज को ट्यूब डालकर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया. इसके बाद उन्हें लोकनायक और फिर आरएमएल अस्पताल में रेफर किया गया. इन तीन अस्पतालों से स्थानांतरित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी में न्यूरो सर्जरी वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
जांच के आदेश
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक व मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल का कहना है कि 14 दिसंबर को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक घटना घटी है. इसमें पहली नजर में लग रहा है कि एक महिला यात्री के कपड़े ट्रेन में उलझ गए, जिसके बाद वह गिर गई और बुरी तरह से घायल हो गई. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्होने दम तोड़ दिए. उन्होंने आगे कहा- मेट्रो सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) पूरे मामले की जांच करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)