ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुशखबरी! महिलाओं के लिए फ्री हो सकती है दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस

केजरीवाल सरकार महिलाओं के लिए मेट्रो और बस में यात्रा फ्री करने पर विचार कर रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो और बसों में सफर करना अब महिलाओं के लिए फ्री हो सकता है. विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के सफर को फ्री करने विचार कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नयी दिल्ली में एक जनसभा में ये भी कहा कि उनकी सरकार बिजली बिल में ‘फिक्स्ड चार्ज’ को घटाने के लिए शहर के पॉवर रेगुलेटर के साथ बात कर रही है.

‘सरकार डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को किराए से छूट देने पर विचार कर रही है ताकि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.’
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी सार्वजनिक परिवहन बसों - डीटीसी और डीआईएमटीएस- तथा दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को किराए से छूट देने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए बैठकें की हैं.

हालांकि, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस बात का जिक्र किया कि मेट्रो ट्रनों में इसे लागू करने में थोड़ी मुश्किल होगी.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम में केंद्र और दिल्ली सरकार 50:50 के अशंधारक साझेदार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×