ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: आज से एक ही कार्ड से करें मेट्रो और बस का सफर

8 जनवरी से दिल्ली की करीब 250 बसों में ये सुविधा मिल रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब एक ही कार्ड से मेट्रो और डीटीसी की बसों में सफर कर सकेंगे. कॉमन मोबिलिटी स्कीम के जरिए अब दिल्ली की 250 बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) लग गई है.

पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोमवार से दिल्ली की करीब 250 बसों (200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों) में ये सुविधा शुरू हो गई है. एक अप्रेल से ये सुविधा दिल्ली की सभी बसों में होगी.

यहां देखिए बसों में ऐसे इस्तेमाल होगा आपका मेट्रो कार्ड.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी तरह ईटीएम सिस्टम लागू होने के बाद टिकट लेने की मारा-मारी और छुट्टे पैसे की चिंता से भी निजात मिल जाएगा. यात्रियों को बस और मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट नहीं लेनी पड़ेगा. एक ही कार्ड से मेट्रो और डीटीसी दोनों में सफर कर सकेंगे.

दिल्ली मेट्रो और डीटीसी करार

अभी हाल ही में परिवहन विभाग के अफसरों के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस मामले पर मीटिंग की थी. गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इसका ट्रायल चल रहा था. और आखिरकार अब दिल्ली वालों को एक कार्ड पर मेट्रो और बसों की सवारी मिलेगी. फिलहाल 250 बसों में ये सुवीधा दी जा रही है.

इसे लेकर डीएमआरसी, डीआईएमटीएस और डीटीसी के बीच करार हुआ है.

दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर है, जहां कॉमन मोबिलिटी स्कीम लागू किया जा रहा है.

कब और कैसे मेट्रो कार्ड का बस में करेंगे इस्तेमाल?

बताया जा रहा है कि जिस तरह मेट्रो में सफर से पहले और स्टेशन से निकलते वक्त मेट्रो कार्ड को ईटीएम मशीन पर लगाने से बैलेंस मालूम हो जाता है, वैसे ही बस में भी हर यात्रा के पहले और बाद में पता चल सकेगा कि आपके कार्ड में कितने पैसे बचें हैं.

परिवाहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक,

ट्रायल पीरियड के बाद जो भी कार्ड बनेगा उसपर दिल्ली सरकार और मेट्रो दोनों का ही नाम होगा. यात्री सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और डीटीसी बस पास काउंटर पर इन कार्डों को खरीद और रिचार्ज कर सकेंगे.

क्या बस पास बनना बंद हो जाएगा?

अभी तक डीटीसी की बसों में सफर करने के लिए महीने भर का पास बनता है या फिर टिकट लेकर यात्रा करना होता है. फिलहाल ईटीएम के आने के बाद भी ये व्यस्था चलती रहेगी. अभी सरकार की तरफ से बस पास को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×