दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन शुरू करने जा रहा है. 28 मई से शुरू हो रही हेरिटेज लाइन में चार स्टेशन कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला स्टेशन शामिल हैं.
इतना ही नहीं, दिल्ली मेट्रो अब स्मार्ट कार्ड से आगे बढ़कर और स्मार्ट हो चुकी है. जी हां, टोकन और स्मार्ट कार्ड के अलावा दरवाजे आपके स्मार्टफोन से भी खुल सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, जामा मस्जिद स्टेशन पर नई तकनीक के गेट लगाए गए हैं. इसमें पैसेंजर ट्रायल रन के लिए पेटीएम के जरिए QR कोड जनरेट करके हेरिटेज लाइन के दो स्टेशनों के बीच सफर कर सकते हैं.
डीएमआरसी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को इस लाइन का उद्घाटन करेंगे. ये मेट्रो लाइन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला तक पहुंचाएगी. यह पहले से ही जारी वॉयलट लाइन का विस्तार है.
इस मेट्रो लाइन के तीनों ही स्टेशन भूमिगत हैं और इन्हें हेरिटेज स्टाइल में ही डिजाइन किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)