नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने दिल्ली नांगल रेप केस पर राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर ट्विटर इंडिया (Twitter India) को नोटिस जारी किया है. कमीशन ने कहा कि राहुल गांधी के ट्वीट ने पॉक्सो एक्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है.
राहुल गांधी ने 4 अगस्त को नांगल रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात के बाद फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, "माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं, उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है. और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं."
क्राइम ब्रांच को सौंपा गया मामला
दिल्ली के पुलिस क राकेश अस्थाना ने मामले की जल्दी जांच के लिए नाबालिग के बलात्कार-हत्या मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने का निर्देश दिया है.
'मौत के कारणों का नहीं लगा पता'
सूत्रों ने क्विंट को बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करने वाला तीन सदस्यीय पैनल "मौत के कारणों का पता नहीं लगा सका" क्योंकि अधिकांश शरीर बच्ची के कथित जबरन अंतिम संस्कार के बाद जल गया था.
पुलिस सूत्रों ने क्विंट को बताया कि सीबीआई की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (CFSL) टीम की मदद से सीन को फिर से रीक्रिएट किया गया था और वॉटर कूलर में शॉर्ट-सर्किट पाया गया. आरोपी ने भी करंट लगने से बच्ची की मौत का दावा किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपी का पॉलीग्राफ और नार्को एनालिसिस कराएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)