एक तरफ नए साल का आगाज हुआ तो सर्दी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. सोमवार सुबह साल के पहले ही दिन दिल्ली और एनसीआर घने कोहरे की चादर में ढका हुआ नजर आया, जिसके कारण विजिबिलिटी भी न के बराबर हो गई. सड़कों पर गाड़ियां नजर नहीं आ रही थीं चारों तरफ कोहरा-कोहरा नजर आ रहा था.
कोहरे का असर फ्लाइट और ट्रेनों पर भी पड़ा. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी, जिस वजह से कई फ्लाइट देरी से उड़ीं तो वहीं 7 इंटरनेशनल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया.
ट्रेने प्रभावित हुईं
दिल्ली से संचालित होने वाली 56 ट्रेनें देरी से हैं, 20 का समय बदला गया, जबकि 15 ट्रेनें लो विजिबिलिटी के कारण कैंसिल कर दी गईं. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. एक तो इतनी तेज ठंड, ऊपर से देरी से चलती ट्रेनों की वजह से लोग भी बेहाल हैं.
घने कोहरे से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. लो विजिबिलिटी होने के कारण घर सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
घने कोहरे के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ा
दिल्ली में घना कोहरा तो है ही साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है. दिल्ली के शादीपुर में एयर क्वालिटी 332 तो सिरीफोर्ट पर 388 रही. ये दोनों ही Hazardous की कैटेगिरी यानी काफी खराब में आते हैं.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर हुआ है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घना कोहरा छाया रहा और ट्रेनों का ऑपरेशन बाधित रहा.
यह भी पढ़ें: देशभर में नए साल की धूम, पीएम मोदी ने दी बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)