Delhi-NCR Air Pollution: दिवाली बीतते ही उत्तर भारत की एयर क्वालिटी बिगड़ गयी है. यूपी के मेरठ का AQI सबसे खराब है. इस दिवाली पटाखा बिक्री पर सख्ती रही, जिसकी वजह से पटाखे भी पिछली बार की अपेक्षा कम छूटे हैं. नतीजा ये रहा कि एयर पॉल्यूशन भी पिछले सालों की दिवाली के मुकाबले कम रहा. इसके बावजूद दिवाली के अगले दिन यानि सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के शहरों की एयर क्वालिटी 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है.
इस सीजन में दिल्ली-एनसीआर के शहरों की एयर क्वालिटी 400 पार तक पहुंच गई थी, जो डेंजर जोन में आती है. 10 नवंबर को हुई बारिश ने एयर पॉल्यूशन धो डाला. माना जा रहा था कि दिवाली के बाद एयर क्वालिटी फिर 400 पार पहुंच जाएगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
13 नवंबर की सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआर के शहरों की एयर क्वॉलिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है, लेकिन यह सामान्य दिनों की तरह है. हर साल जैसा प्रदूषण दिवाली की अगली सुबह होता है, वैसी स्थिति इस बार नहीं दिखी. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब एयर क्वालिटी मेरठ की खराब है, जहां का AQI 319 दर्ज किया गया है. यूपी के बाकी शहर इससे नीचे हैं.
हवाओं की दिशा बदलने से फिर बढ़ सकता है प्रदूषण
मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी हो गई है. ऐसे में हवा में प्रदूषण की मात्रा फिर से बढ़ने के आसार हैं. अभी पिछले तीन दिन जो मौसम साफ रहा है, उसकी एक बड़ी वजह हवाओं की दिशा बदलना थी. रविवार को कई शहरों का एक्यूआई 100 के आसपास था, जो बढ़कर 200 पार पहुंचने लगा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)