ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR बारिश से बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी,ट्रैफिक प्रभावित

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ घंटे बारिश जारी रहेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के कारण लोगों को कहीं आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ घंटे बारिश जारी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, एयरपोर्ट, फरीदाबाद जैसे इलाकों में बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

तेज बारिश से दिल्ली के रेसीडेंशियल से लेकर दूसरे इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली के प्रह्लादपुर में पानी जमा होने के कारण गाड़ियां डूब गईं. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम का भी यही हाल है.

लोगों को यातायात में परेशानी न हो, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्विटर पर लगातार अपडेट दे रही है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नरेला-बवाना रोड पर रेलवे फाटक के पास पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है. वहीं, झिलमिल अंडरपास, राजा गार्डन फ्लाईओवर और जीटी रोड पर कई जगह पर जलभराव की सूचना है.

बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से ही बारिश लगातार जारी है. बुधवार को बारिश से दिल्ली और गुरुग्राम में कई इलाकों में पानी भर गया. गुरुग्राम का डीएलएफ साइबर हब में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड अंडरपास में भीअंदर पूरा पानी भर गया.

दिल्ली के साकेत में बारिश से एक स्कूल की दीवार ढह गई. एक दिन की बारिश ने प्रशासन के इंतजाम की पोल खोल दी है.

  • 01/02
    (फोटो: PTI)
  • 02/02
    (फोटो: PTI)

वहीं, कुछ समय पहले हुई बारिश में एक शख्स की मौत भी हो गई थी. दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर टेंपो डूबने से ड्राइवर की जान चली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×