ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा प्रदूषण, सांस लेना मुश्किल

बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण का स्तर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हवा बेहद जहरीली हो चुकी है. प्रदूषण का स्तर सोमवार से लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 700 के पार पहुंच गया. खतरनाक माने जाने वाले पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छाई रही काली धुंध

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह काली धुंध छाई रही. पिछले दिनों के मुकाबले धुंध और भी ज्यादा बढ़ रही है. कई इलाकों में धुंध के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. वहीं हवा में फैले प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. इस खतरनाक हवा का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे और बूढ़े हो रहे हैं. डॉक्टर उन्हें सलाह दे रहे हैं कि ऐसे में मॉर्निंग वॉक के लिए भी बाहर न निकलें.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (AQI) का हाल

  • मुंडका, दिल्ली - 818
  • शहीद सुखदेव कॉलेज - 765
  • जहांगीरपुरी - 610
  • पूसा रोड - 777
  • पंजाबी बाग - 650
  • आरके पुरम - 698
  • जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम - 733
  • आनंद विहार - 535
  • मंदिर मार्ग - 712
  • नोएडा सेक्टर 125 - 657
  • नोएडा सेक्टर 62 - 538
  • वसुंधरा, गाजियाबाद - 524
  • फरीदाबाद सेक्टर 16 - 627
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली में खतरनाक वायु प्रदूषण के चलते EPCA यानि पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) ने 14 और 15 नवंबर को स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है. प्रदूषण ‘आपातकालीन’ स्तर के करीब पहुंचता देख ‘हॉट-मिक्स प्लांट्स’ और ‘स्टोन-क्रशर’ पर लगे प्रतिबंध को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ सकता है ऑड-ईवन

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 4 नवंबर से ऑड-ईवन लागू किया गया था. जिसमें दिल्ली की आधी गाड़ियों को सड़क पर उतरने से रोका गया. केजरीवाल सरकार ने 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया था. लेकिन अब प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इस योजना को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×