ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में बारिश, लोगों को प्रदूषण से मिली राहत

पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद उत्तर भारत में जमकर पटाखे फोड़े गए थे, जिससे प्रदूषण बढ़ गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में रविवार शाम से बारिश हो रही है. दिल्ली में हल्की बारिश के बाद रविवार दोपहर तक AQI 525 से घटकर 490 पहुंच गया. आज सुबह AQI और बेहतर आने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद उत्तर भारत में जमकर पटाखे फोड़े गए थे, जिसके कारण 15 नवंबर को कई शहरों में AQI (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) यानी कि प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. दिल्ली, लखनऊ, नोएडा समेत कई शहरों में दिवाली की अगली सुबह AQI गंभीर कैटेगरी में देखा गया.

भारत के मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने कहा था कि ताजा पश्चिमी हवा के चलते क्षेत्र के वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हुई बारिश के बाद आज से तापमान में गिरावट हो सकती है और ये 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कन हो सकता है.

0

यूपी-पंजाब में बारिश, उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई शहरों में भी रविवार शाम से लगातार हल्की बारिश हो रही है. कई शहरों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. पंजाब के अमृतसर और जालंधर, हरियाणा के अंबाला में भी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में झज्जर, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ नई दिल्ली के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था.
पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद उत्तर भारत में जमकर पटाखे फोड़े गए थे, जिससे प्रदूषण बढ़ गया था.
उत्तराखंड के केदारनाथ में बिछी बर्फ की चादर, 15 नवंबर की तस्वीर
(फोटो: PTI)

जहां कई शहरों में बारिश ने लोगों को प्रदूषण से राहत दी, तो वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. हरिद्वार समेत राज्य के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, केदारनाथ मंदिर में सोमवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×