ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi में ठंड का सितम जारी, तापमान लुढ़ककर 3.6°C पर पहुंचा, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है क्योंकि शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना नहीं है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. दिल्ली में आज यानी 13 जनवरी को लगातार दूसरे दिन इस सर्दी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ठंड और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 जनवरी की रात दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई. दृश्यों में आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी.

दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली आने वाली अठारह ट्रेनें 1-6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है और राजस्थान में ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है क्योंकि शीत लहर की स्थिति कम होने की संभावना नहीं है.

आईएमडी ने कहा, "पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया है, जबकि हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, गंगीय पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा दर्ज किया गया है. वहीं राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×