शीतलहर से परेशान दिल्ली को पिछले कुछ दिनों में ठंड से हल्की राहत मिली है. दिल्ली में सूरज निकलने के साथ ही एनसीआर में तापमान बढ़ा है. हालांकि, गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. उत्तर भारत के कई इलाकों में 25-26 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में 26 जनवरी तक बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 26 जनवरी तक, दिल्ली में सुबह के वक्त हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, 27 से 29 जनवरी तक मौसम बारिश वाला रह सकता है और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
उत्तर-मध्य भारत में हल्की बारिश
Skymet Weather के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अगले चौबीस घंटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश हो सकती है.
हिमालयी क्षेत्रों में अगले कुछ दिन बारिश/बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 जनवरी को कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिमालयी इलाकों में बारिश/बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अगले दो दिन ओलावृष्टि का भी अनुमान है.
एक नया पश्चिमी विशोक्ष 27 जनवरी की रात को उत्तरी-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)