ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कई दिनों तक तापमान कम रहने का ही अनुमान है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बारिश और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है. आज यानी 9 जनवरी 2020 को दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली में बुधवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे तक गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कई दिनों तक तापमान कम रहने का ही अनुमान है. इसके अलावा 12 और 13 जनवरी को फिर से बारिश होने का पुर्वानुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में शीत लहर चल रही है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोम के कारण पिछले दो दिनों से दिल्ली में बारिश भी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 12 जनवरी तक कड़ाके वाली ठंड पड़ सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में बुधवार को 10 एमएम तक की बारिश दर्ज की गई. पालम में 10 एमएम, लोधी रोड में 10.7 एमएम, नजफगढ़ में 2 एमएम, पूसा में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का मौसम

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×