ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी से थोड़ी राहत, लेकिन बारिश की भविष्यवाणी

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने से दिल्ली (Delhi Weather Today) समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में लोगों को शीतलहर से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन अभी सर्दी खत्म नहीं हुई है और एक बार फिर बारिश का दौर लौटने की भविष्यवाणी कर दी गई है. हालांकि, अभी कुछ दिन शीतलहर नहीं चलने का अनुमान जताया गया है, इसलिए कड़ाके की सर्दी से मिली राहत जारी रह सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला, लेकिन दिन में आसमान साफ रहने की बात कही गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.

आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो, पालम में आज का पारा 12 डिग्री, सफदरजंग, आयानगर और नरेला में 10 डिग्री, रिज में 8 डिग्री है.
0

IMD ने कहा है कि, "23 जनवरी को हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में 24 से 27 जनवरी तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. अगले पांच दिन शीतलहर नहीं चलेगी."

इसके बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 242 दर्ज किया गया है. हालांकि, अगर बारिश होती है तो आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है. कोहरे और खराब मौसम का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. आज भी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली कई उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×