ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 दिसंबर से दिल्ली में शुरू होगा नर्सरी एडमिशन

एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के तारीखों का ऐलान हो गया है. शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन के लिए गाइडलाइन भी जारी की है. 2018-19 सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस 27 दिसंबर से शुरू हो रहा है. वहीं एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी होगी. मतलब पेरेंट्स 27 दिसंबर से 17 जनवरी तक एडमिशन फॉर्म अलग-अलग स्कूल में जमा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि नर्सरी एडमिशन के लिए सिलेक्टेड स्टूडेंट की पहली लिस्ट 15 फरवरी को निकाली जाएगी. साथ ही सभी स्कूलों को ये भी निर्देश दिया गया है कि 26 दिसंबर तक एडमिशन क्राइटेरिया और प्वाइंट सिस्टम की पूरी जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड करें.

एडमिशन में ट्रांसपेरेंसी जरूरी

नर्सरी एडमिशन में धांधली को रोकने के सरकार ने सभी स्कूल को निर्देश दिया है कि वो एडमिशन प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी रखें. शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक,

1 फरवरी को जनरल कैटेगिरी के तहत एडमिशन एप्लीकेशन वाले बच्चों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और फिर आठ फरवरी को स्कूल प्वाइंट सिस्टम के हिसाब से बच्चों को मिले नंबरों की जानकारी इंटरनेट पर डालनी होंगी. जिसके बाद 15 फरवरी को चुने हुए बच्चों की पहली लिस्ट आएगी.

साथ ही स्कूलों को वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों का नाम भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. 31 मार्च को एडमिशन की सारी प्रोसेस खत्म हो जाएगी.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी के लिए 25% सीट

अर्थीक रूप से कमजोर बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए रिजर्व की है.

पुराने एज लिमिट पर ही होगा एडमिशन

साल 2015 में, दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह एंट्री लेवल एडमिशन के लिए अपर एज लिमिट फिक्स करेगी. सरकार के इस नोटिफिकेशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. हालांकि, इसी साल के शुरू में, कोर्ट ने अधिसूचना को सही ठहराया और निजी मान्यता प्राप्त गैर-अनुदानित स्कूलों में अपर एज लिमिट फिक्स करने की बात की अनुमति दे दी.

लेकिन सरकार 2018-19 सेशन के लिए इस अपर एज लिमिट को फिक्स नहीं किया है. एजुकेशन डायेरक्टर का कहना है कि पैरंट्स को पूरा वक्त मिले, इस वजह से इसे अकैडमिक सेशन 2019-20 से लागू किया जाएगा.

निदेशालय के मुताबिक 2019-20 सेशन के लिए नर्सरी में एडमिशन के लिए अपर एज लिमिट 4 साल से कम, केजी के लिए 5 साल के कम और क्लास 1 के लिए 6 साल से कम फिक्स होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×