दिल्ली सरकार के ऑड/ईवन प्लान के चौथे दिन दिल्ली में 41 लाख लोगों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डीटीसी बस को चुना.
डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑड/ईवन प्लान के चौथे दिन कुल 41.63 लाख लोगों ने डीटीसी बस की सवारी की.
उन्होंने बताया कि कल सुबह, दिल्लीवासियों को सहायता पहुंचाने के लिए कुल 5, 391 बसों को सड़कों पर उतारा गया.
गोपाल राय, दिल्ली ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कुल 7,143 बसें चला रहा है. इनमें डीटीसी, कल्सटर सेवा और अतिरिक्त बसें शामिल हैं. अब स्कूलों से और बसों की मांग नहीं की जाएगी. और, 15 जनवरी तक 7,143 बसें दिल्ली की सड़कों पर चलती रहेंगी.
डीटीसी हेल्पलाइन को लगभग 1,200 फोन कॉल प्राप्त हुए हैं. इनमें से 1,124 कॉल बसों की उपलब्धता को लेकर थे. वहीं, बाकी के कॉल्स में लोगों ने बस सेवा की कमियों को सुधारने के लिए शिकायतें और सुझाव दिए.
लगभग 25 कॉल्स में लोगों ने सुझाव दिए तो 57 कॉल्स में लोगों ने शिकायत दर्ज की. शिकायत वाले कॉल्स में से 40 कॉल्स में लोगों ने ऑटोरिक्शा ड्राइवरों की शिकायत की. 9 कॉल्स डीटीसी बसों के खिलाफ थीं. वहीं, एक कॉल, ग्रामीण बस सेवा को लेकर थी.
(इनपुट भाषा से लिए गए हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)