ADVERTISEMENTREMOVE AD

Odd-Even हिट कराने में जुटी दिल्ली सरकार, BJP नेता ने तोड़ा नियम

दिल्ली में आज से लागू हुई ऑड-ईवन स्कीम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के कारण सोमवार से ऑड-ईवन स्कीम शुरू की गई है. सोमवार, 4 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया गया है. ऑड-ईवन के पहले दिन, दिल्ली सरकार के सीएम और मंत्रियों ने इसे बढ़ावा देने के लिए साइकिल और कार-पूलिंग का इस्तेमाल किया. वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने नियम तोड़कर इस योजना का विरोध किया और ऑड नंबर की कार लेकर सड़क पर उतरे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे नेताओं संग कार-पूलिंग कर सचिवालय पहुंचे. केजरीवाल, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के साथ ईवन नंबर की गाड़ी से निकले.
  • 01/02
    ईवन नंबर की गाड़ी में सीएम ने की कार-पूलिंग(फोटो: ANI)
  • 02/02
    सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ गए सचिवालय(फोटो: ANI)

डिप्टी सीएम ने चुना साइकिल का ऑप्शन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कार-पूलिंग की जगह साइकिल का ऑप्शन चुना. सिसोदिया सोमवार सुबह बिना मास्क के साइकिल से ऑफिस से के लिए निकले.

स्कीम के खिलाफ ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले विजय गोयल

दिल्ली सरकार जहां ऑड-ईवन को हिट कराने में लगी है, वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल इसके खिलाफ खडे़ हो गए हैं. इस स्कीम के खिलाफ, विजय गोयल अपने घर से आईटीओ के लिए ऑड नंबर की गाड़ी में निकले हैं.

‘ये स्कीम सिर्फ एक नौटंकी है. वो (दिल्ली सरकार) खुद कहते हैं कि प्रदूषण का कारण पराली जलना है, तो फिर इस स्कीम से कैसे मदद मिलेगी? मैं उल्लंघन करने के लिए जुर्माना भरने को तैयार हूं.’
विजय गोयल, बीजेपी नेता

ऑड-ईवन स्कीम को चुनावी नाटक बताते हुए गोयल ने कहा, 'पिछली बार ऑड-ईवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रुपये बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए और आज से फिर ऑड-ईवन लागू कर दिया है. ऑड-ईवन मात्र एक चुनावी नाटक है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×