ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस का ऐलान,दीप सिद्धू को गिरफ्तार कराने पर 1 लाख का इनाम

गणतंत्र दिवस पर लाल किला पर हुई हिंसा और धार्मिक झंडा लगाने से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐलान.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुई हिंसा और धार्मिक झंडा लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिफ्तारी के लिए खबर देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इन लोगों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. यही नहीं दीप सिद्धू के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए 50000 रुपए के इनाम की भी घोषना की गई है.

दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में कथित संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया है.

बता दें कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का नाम पुलिस एफआईआर में शामिल किया गया है.

बता दें कि लाल किले पर ‘निशान साहिब’ झंडा फहराने और हिंसा के लिए कई किसान नेताओं ने सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है. किसान नेताओं का आरोप है कि सिद्धू ने लोगों को हिंसा के लिए भड़काया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×